120 बच्चों को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा के उपलक्ष्य में दिया गया वस्त्र
अंडाल । दीपावली काली पूजा एवं छठ पूजा के उपलक्ष में तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं उखड़ा ग्राम पंचायत के उपप्रधान शरण सहगल ने उखड़ा शंकरपुर मोड़ स्थित अपने कार्यालय में छोटे-छोटे बच्चों के बीच वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया। जिसमें 120 बच्चों को वस्त्र के साथ चॉकलेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन शरण सहगल ने कहा कि दुर्गा पूजा के समय महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया जाता है और दीपावली काली पूजा एवं छठ पूजा के पहले प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों के बीच वस्त्र एवं चॉकलेट वितरण किए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूजा त्यौहारों के पहले बच्चों के मुख पर मुस्कुराहट लाना है। हमारे समाज में कुछ ऐसे जरूरतमंद लोग हैं जो की पर्व त्यौहार के दिन आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति बच्चों को वह सब चीज नहीं दे पाते जिनको बच्चे पसंद करते हैं। मेरी एक कोशिश थी की बच्चों को दीपावली के पहले वस्त्र देकर उनके मन को खुशी करने का है ताकि दीपावली की हंसी खुशी से बीते इस मौके पर उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा कोल, जिला परिषद सदस्य कृष्ण बनर्जी, पंचायत सदस्य राजू मुखर्जी, उत्पला चटर्जी, मोहम्मद समीर, सुलता दास, समाजसेवी रुम्पा चौधरी आदि उपस्थित थे।