आर्य संघ काली पूजा का हुआ उदघाटन, जरूरतमंद महिलाओं के बीच बांटे गए साड़ी
आसनसोल । आसनसोल के हाटन रोड महल बैंक्वेट हाल के पास आर्य सरणी लेन के आर्य संध काली पूजा कमेटी की काली पूजा का उदघाटन फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ध्रुव दास, एसीपी विश्वजीत नस्कर, साइबर थाना प्रभारी विश्वजीत मुखर्जी, कुलदीप सिंह सलूजा, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, सियाराम अग्रवाल, अशोक सिंह, आर्य संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव कुलविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष मो. नौशाद, राकेश शर्मा, राजू सलूजा, हरजीत सलूजा, वार्ड 44 टीएमसी वार्ड कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ढीलू भगत, सुरेन्द्र बर्नवाल, प्रकाश बर्नवाल, अरुण पसारी, ऋषि सलूजा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, अक्षय शर्मा, क्रिश शर्मा, अनुष शर्मा आदि उपस्थित थे। उदघाटन के बाद सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण की गई। आर्य संध काली पूजा कमेटी का इस वर्ष 32वां साल काली पूजा कर रही है। यहां के काली पूजा में हिन्दू के साथ मुस्लिम परिवार के लोग भी शामिल होते हैं। खास बात यह है कि मुस्लिम परिवार हिन्दू परंपराओं के प्रति सम्मान और भक्ति भाव रखते हैं। आर्य संघ की काली पूजा सांप्रदायिक सौहार्द, सद्भाव और एकता की मिसाल बन गयी है। आर्य सरणी लेन में हिन्दू और मुस्लिम एक साथ एक दूसरे के पर्व में शामिल होते हैं।