आसनसोल ट्रैफिक जिम्नेजियम काली पूजा का उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल ट्रैफिक मोड़ स्थित आसनसोल ट्रैफिक जिम्नेजियम काली पूजा का उदघाटन गुरुवार को डीआरएम चेतनानंद सिंह और उनकी धर्मपत्नी सहित रेलवे के अधिकारी मिलकर फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद डीआरएम चेतनानंद सिंह ने मंदिर परिसर में गमला में तुलसी का पौधा रोपण किया। मंदिर कमेटी के सदस्य ने बताया कि बीते 73 साल से यहां काली पूजा होते आ रही है। यहां की काली पूजा की सबसे विशेष बात यह है कि मां काली की प्रतिमा का एक ही रूप में प्रत्येक वर्ष देखने को मिलता है। उससे भी बड़ी बात यह है कि मूर्तिकार बीते तीन पुस्त से यहां की मूर्ति बना रहे हैं। मां की मूर्ति देखने की लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है।