एकदंतय भगवधारी ट्रस्ट छठ व्रतियों को सूप, नारियल, लौकी सहित पूजन सामग्री किया वितरण
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार स्थित धादका हनुमान मंदिर के पास एकदंतय भगवधारी ट्रस्ट (ईबीडी ट्रस्ट) आसनसोल की ओर से आस्था के महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में सूप, नारियल, लौकी सहित पूजन सामग्री वितरण की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, पश्चिम बर्दवान जिला सचिव चंकी सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अतिथियों को उतरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिजीत घटक ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में एकदंतय भगवधारी ट्रस्ट छठ व्रतियों को सूप, नारियल, लौकी सहित पूजन सामग्री वितरण किया। यह बहुत ही सराहनीय पहल है। छठ ही एक ऐसा पर्व है, जिसे सभी धर्म के लोग एक साथ मिलजुल कर मनाते है। सच्चे मन से छठ पूजा करने से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है। वहीं चंकी सिंह ने कहा कि छठ पूजा एक ऐसा अवसर है जब हम प्रकृति के प्रति अपनी श्रद्धा, प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हुए, श्रद्धालु सूर्य और नदियों की पूजा करके कठिन व्रत के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं।