10 दिवसीय देवभूमि उत्तराखंड यात्रा 3 दिसंबर से, बुकिंग चालू
आसनसोल । देवभूमि उत्तराखंड यात्रा को लेकर शुक्रवार आसनसोल रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। यहां पर एग्जीक्यूटिव टूरिज्म आईआरसीटीसी जोनल ऑफिस कोलकाता मधुमंति राय चौधरी, चीफ सुपरवाइजर निखिल सोनार और आईआरसीटीसी टूरिज्म एसोसिएट अमित मौईत्रा ने संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तरफ से देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत को सामने रखते हुए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा पिछले कुछ वर्षों से इस परियोजना के तहत पर्यटक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिससे पर्यटन के क्षेत्र में भारत अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभर कर सामने आया है। इस परियोजना के जरिए घरेलू पर्यटकों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी भारत की समृद्ध धरोहर का परिचय कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ईस्ट जोन द्वारा भारत गौरव रेक के जरिए देवभूमि उत्तराखंड यात्रा टूर पैकेज का संचालन किया जाएगा। यह टूर पैकेज 10 रातों और 11 दिनों का होगा। इसमें टनकपुर चंपावत लोहाघाट अल्मोड़ा नैनीताल भीमताल जैसे पर्यटन स्थान की यात्रा सम्मिलित है। इस टूर पैकेज में ट्रेन यात्रा ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड शाकाहारी भोजन बजट होटल स्टे और गैर वातानुकूलित वातानुकूलित सड़क परिवहन शामिल है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 दिसंबर 2024 को होगी और यह 13 दिसंबर 2024 तक चलेगी। इस टूर पैकेज में इच्छुक यात्री कोलकाता, बर्दवान, आसनसोल, झाझा, बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर और लखनऊ से इस ट्रेन पर चढ़ सकते हैं इस देवभूमि उत्तराखंड यात्रा की ट्रेन में 300 बर्थ उपलब्ध है। यह यात्रा दो श्रेणियां में होगी एक स्टैंडर्ड दूसरा डीलक्स स्टैंडर्ड श्रेणी में यात्रा के लिए हर एक यात्री को 30925 और डीलक्स श्रेणी में यात्रा के लिए हर एक व्यक्ति को 38535 रुपए देने होंगे। इस यात्रा को करने के लिए इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc tourism.com पर ऑनलाइन तथा अधिकृत एजेंट से भी कर सकते हैं इस संबंध में अधिक जानकारी तथा बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के मोबाइल नंबर 859590 4074 या 8595 90407 5 से प्राप्त कर सकते हैं।