गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा
आसनसोल । आसनसोल गुरुद्वार प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार विशाल शोभायात्रा से की गई। 15 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में बुधवार शोभायात्रा निकली। आसनसोल से यह शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे। यहां आसनसोल गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा, सचिव बलबीर सिंह ढिल्लों, गुरमीत सिंह, राजिंदर सिंह बग्गा, अजीत सिंह सहित सिख समाज के तमाम लोग उपस्थित थे। इसके साथ ही यहां आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चे और शिक्षक भी उपस्थित थे। शोभायात्रा आसनसोल के गुरु नानक नगर से निकली और जीटी रोड के रास्ते आगे बढ़ी इस मौके पर यहां गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित थे। बच्चों ने गुरु नानक देव जी की वाणी लिखे हुए तख्तियां हाथों में थाम रखी थी। यह शोभायात्रा जीटी रोड के रास्ते निकालकर इस्माइल स्थित गुरु नानक स्कूल पहुंची। अगले दो दिनों तक यहां पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। 15 तारीख को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। इस्माइल में पाठ और कीर्तन तथा विशाल लंगर होगा।