पश्चिम बंगाल आईसीटी स्कूल को-ऑर्डिनेटर वेलफेयर एसोसिएशन का विजया और जिला सम्मेलन
आसनसोल । आसनसोल के रवींद्र भवन में पश्चिम बंगाल आईसीटी स्कूल को-ऑर्डिनेटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से विजया और जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला के 138 स्कूलों के आईसीटी शिक्षक आए थे। इसके अलावा अन्य जिलों से भी शिक्षकों ने आकर यहां पर शिरकत की। मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष स्वरूप पान ने कहा कि संगठन की तरफ से विजया और जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आईसीटी शिक्षकों के वेतन वृद्धि के लिए राज्य की मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा को सिलेबस का हिस्सा बने और कंप्यूटर शिक्षकों को प्रोविडेंट फंड, ईएसआई सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले समय में संगठन के सदस्यों की इस मांग को भी पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने संगठन के नए सदस्यों का स्वागत किया और एक बार फिर राज्य सरकार को आईसीटी शिक्षकों के वेतन वृद्धि के लिए धन्यवाद दिया।