बर्नपुर में शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम का आयोजन 23 और 24 को
आसनसोल । आगामी 23 और 24 नवंबर को बर्नपुर के जगन्नाथ मंदिर परिसर में मंदिर नृत्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी आसनसोल के रामबंधु तालाब स्थित एक अपार्टमेंट में बुधवार पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते सुबीर दास और प्रियंका साव ने कहा। मौके पर तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी सचिव चंकी सिंह उपस्थित थे। सुबीर दास ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन 2022 से किया जा रहा है, 2023 में उनके नृत्य जीवन के 25 साल पूरे होने के अवसर पर ही इस विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाना था। लेकिन उनकी छात्रा प्रियंका साव 2023 में बहुत बड़े दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इसलिए पिछले साल यह कार्यक्रम नहीं किया गया। इस साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्हें कहा कि 23 और 24 नवंबर को बर्नपुर के जगन्नाथ मंदिर परिसर में इस कार्यक्रम को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन काफी कम होता जा रहा है। इसलिए इस तरह के आयोजन काफी आवश्यक हो गए हैं। ताकि नई पीढ़ी शास्त्रीय नृत्य के साथ जुड़े और हमारी परंपरा और धरोहर को आगे बढ़ाएं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि 23 और 24 नवंबर को इस कार्यक्रम में जरूर उपस्थित हो।