बीएमएस की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में 71 ने किया रक्तदान

बर्नपुर(भरत पासवान)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की 70वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीआईकेएस) एवं बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ द्वारा विश्वकर्मा भवन, बर्नपुर कार्यालय में एक दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें संगठन के 71 सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से बर्नपुर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को 30 यूनिट एवं आसनसोल जिला अस्पताल के रक्त बैंक को 41 यूनिट रक्त प्रदान किया गया। रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने हेतु सेल-आईएसपी के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें ईडी (वर्क्स) दीपतेंदु घोष, सीजीएम इंचार्ज (एचआर) यूपी सिंह, सीएमओ इंचार्ज (एमएंडएचएस) डॉ सुशांत सिन्हा, सीजीएम (टाउन सर्विसेज एंड सीएसआर) विजेंद्र वीर, सीजीएम (मैकेनिकल) विनीत रावल, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर शामिल थे। इन सभी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके इस सामाजिक योगदान के लिए सराहना की। कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में यूनियन के सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं इस अवसर पर यूनियन के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में संजीत बनर्जी, अजय सिंह, संजीत प्रसाद, महेश बनर्जी, सचिन कुमार, अमित सिंह, विजय कुमार, दीपक सिंह, अशोक सिंह, प्रभात कुमार, संतोष झा, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।














