परास्कॉल कोलियरी में वार्षिक खान सूरक्षा सप्ताह मनाया गया
अंडाल । काजोरा एरिया के परास्कॉल कोलियरी में ईसीएल की ओर सें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान डीजीएमएस(माईन) रमेश वालकर, आईएसओ, ईसीएल (एचक्यू) अभिनाश कुमार सिंह, मुगमा कोलियरी एजेंट केआरपी सिंह, परास्कॉल कोलियरी मैनेजर विस्वजीत मंडल, कार्यक्रम के संचालक एमडी असरफ, दिनेश बाबू तथा सभी परास्कॉल कोलियरी के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान परास्कॉल कोलियरी के मैनेजर विस्वजीत मंडल नें कहा की ईसीएल की और सें वर्ष 18सें 23 नवंबर तक वार्षिक खान सूरक्षा सप्ताह का पालन करते है और उन्होंने वर्करों हमेशा खदान में जाते वक़्त सूरक्षा को ध्यान में रखते हुऐ काम करने की सलाह दी।