नतून हाट में नव निर्मित सामुदायिक भवन का किया गया उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड स्थित नतून हाट में नतून हाट सार्वजनिक दुर्गापूजा क्लब में निगम की ओर से 9 लाख रुपया खर्च करके एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। सोमवार नव निर्मित सामुदायिक भवन का उदघाटन निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि इस सामुदायिक भवन का उदघाटन कर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। बाजार इलाके के लोगों द्वारा बार बार बोला जा रहा था कि यहां बारिश के समय पूजा के भोग खिलने में काफी समस्या होती थी। भोग बनाने में भी परेशानी होती थी। इस भवन के निर्माण से सभी का उपकार होगा। क्लब के सदस्य यहां बहुत ही निष्ठा से मां दुर्गा की पूजा करते हैं। मां दुर्गा की आशीर्वाद सभी को मिले। सभी स्वस्थ रहे, खुश रहे। सभी सुंदर रहे। तभी बाजार का विकास होगा।
मौके पर विशिष्ट समाजसेवी सह उद्योगपति नथमल शर्मा, प्रोमोटर सह समाजसेवी बिनोद गुप्ता, 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस वार्ड कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, तृणमूल कांग्रेस जिला सचिव शाहिद परवेज, गोपाल विजय वर्गीय, विमल जालान, मो. अनवारूल हक(पुतुल), जीतू सिंह, शंकर दास, पवन वर्मा, मुकेश सिंह, संजय साव, लालन खान, बंटी बर्नवाल, उज्जवल बर्नवाल सहित नूतन हाट सार्वजनिक दुर्गापूजा क्लब के सदस्य मौजूद थे।