विभिन्न मामलों में दिनेश गोराई गिरफ्तार, अब किसकी बारी ?
आसनसोल । सीएम के निर्देश के बाद पुलिस की लगातार कार्रवाई से शिल्पांचल में हड़कंप में मचा हुआ है। अब एक और वैध और अवैध कारोबार से जुड़े दिनेश गोराई को पुलिस ने दबोच लिया है। आज उसे आसनसोल कोर्ट में भेजा गया। दिनेश पर भी विभिन्न मामले दर्ज हैं। उस पर जमीन से लेकर कर अन्य कारोबार संचालित करने का आरोप भी है। वह भी कई नेताओं का करीबी रहा है। सीएम के निर्देश के बाद दुर्गापुर में दो तृणमूल नेता और उसके बाद आसनसोल में विल्सन और अब दिनेश गोराई इसके साथ ही अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अब अगली बार किसकी होगी ?