दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौत, युवती को लगा मामूली चोट
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्ला बाईपास मोड़ से कुछ दूरी पर स्कूटी सवार को हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया। जिसे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कुल्टी निवासी मैनाक दास के रूप में हुई। सूचना मिलते मौके पर एडीसीपी प्रदीप मंडल, नार्थ थाना प्रभारी अमित हलदर एवं अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। बताया जाता है कि स्कूटी पर युवक – युवती दुर्गापुर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान दुर्घटना हुआ। भारी वाहन ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। वहीं युवती साथी धर को मामूली चोट आई है। बताया जाता है कि हाइवे द्वारा वहां अधूरा कार्य कर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण वहां अक्सर हादसे हो रहे हैं।