बाराबनी में फुटबॉल टूर्नामेंट में जेएमडी ने हयात को हराकर बना विजेता
बाराबनी । बाराबनी के मनोहरबहाल युवा संघ के तत्वावधान में स्वर्गीय माणिक उपाध्याय और स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि टॉलीवुड की अभिनेत्री एना साहा विशेष रूप उपस्थित थी। वहीं विशिष्ट अतिथियों में विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर वशिमुल हक, युवा नेता मुकुल उपाध्याय, बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह, उद्योगपति सह समाजसेवी बिजय शर्मा, श्रीजीत सूत्रधर, प्रधान मनोरंजन बनर्जी, माधव तिवारी और अजय उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। फाइनल मैच में विजेता टीम जेएमडी को 1,75,000 रुपया नकद, शील्ड और मोमेंटो, वहीं उपविजेता हयात टीम को 1,00,000 रुपया नकद शील्ड और मोमेंटो मिला। मौके पर टॉलीवुड अभिनेत्री एना साहा ने कहा, “फुटबॉल बंगालियों की धड़कन है। यहां आकर बेहद खुशी हो रही है और मैं चाहती हूं कि ऐसे आयोजनों में बार-बार शामिल होऊं।” वहीं इस अवसर पर मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा, “यह टूर्नामेंट मेरे पिता की स्मृति से जुड़ा है। जल्द ही मनोहरबहाल मैदान को आधुनिक स्टेडियम में तब्दील करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।” उनके इस वादे से स्थानीय लोगों में उम्मीद की नई किरण जगी है।