ऑल बंगाल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । ऑल बंगाल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार जिला ग्रंथागार के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संगठन के 90 साल पूरे होने की खुशी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर संगठन की सचिव मधुमिता राय ने कहा कि जिस तरह से खून की कमी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मौत तक हो जा रही है। उसी को ध्यान में रखते हुए इसे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में संगठन के सभी अधिकारी और सदस्य उपस्थित है। जिन्होंने अपना सहयोग दिया है। वही संगठन के अध्यक्ष सुब्रत घोष ने बताया कि संगठन के 90 साल पूरे होने पर ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें संगठन के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है।à उन्होंने कहा कि उनका संगठन सिर्फ शिक्षा से जुड़ा हुआ नहीं है। अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति भी जागरुक है और इसी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर संगठन के सचिव मधुमिता राय, जिला अध्यक्ष सुब्रत घोष, जयंत चक्रवर्ती, तुषार गोस्वामी आदि उपस्थित थे।