जरूरतमंदों के बीच 200 कम्बल, जैकेट, बेबी कंबल एवं साड़ियां की गई वितरित
चितरंजन । आसनसोल के श्री राम कृष्ण शारदा राम नाम संघ द्वारा जरूरतमंदों के बीच 200 कम्बल, जैकेट, बेबी कंबल एवं साड़ियां वितरित की गई। मौके पर बुल्गारिया आश्रम से श्री आत्मनाथानंद जी महाराज इस कार्यक्रम में में विशेष अतिथि रूप में पधारे। यह कार्यक्रम चितरंजन के मझलाडी मोड़ से सुदूर इलाके में बहुत ही पिछड़े एवं जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया। बता दें, संस्था द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर साड़ियां भी हर वर्ष सेवा में वितरित की जाती हैं। उपस्थित सदस्य मीरा गौण, मधु डुमरेवाल, अनीता चक्रबर्ती, सुमित्रा सरकार, झरनक पान, ज्योत्सना चटर्जी आदि उपस्थित थी।