सीतारामपुर रेलवे पम्पू तालाब के पास पीडब्लूडी का रास्ता मौत को दे रहा आमंत्रण
सीतारामपुर । आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे पम्पू तालाब के पास राज्य सरकार की पीडब्लूडी रास्ता मौत का रास्ता बन गया हैं। देखा जाता हैं जब कभी कोई दुर्घटना घट जाता हैं। तब जाकर प्रशासन की नींद टूटती हैं। रेलवे पम्पू तालाब के पास पीडब्ल्यूडी के रास्ते से दर्दनाक दुर्घटना घट सकता हैं। दुर्घटना वाले रास्ते के बारे में कुल्टी विधानसभा के भाजपा नेता सह समाज सेवी टिंकु वर्मा से पूछा गया तो इनका कहना हैं। वे महीने में 10 से 12 बार इस रास्ते का इस्तेमाल करते है। रास्ते की खतरनाक स्थिति को देख काफ़ी भय लगता हैं। पीडब्ल्यूडी का यह रस्ता रेलवे पम्पू तालाब के पास से गुजरता है। श्री वर्मा ने कहा रेलवे संज्ञान ले या राज्य सरकार की पीडब्ल्यूडी विभाग दुर्घटना होने से पहले रास्ते की कटने छटने की स्थिति में जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए। श्री वर्मा ने कहा रेलवे पम्पू तालाब सह पुराने वेस्ट केबिन के पास पीडब्ल्यूडी का यह रास्ता घुमावदार अवस्था में होना सबसे अधिक खतरनाक हैं। छोटे चार पहिये वाहन का आना जाना इस रास्ते पर काफ़ी हैं। थोड़ा सा भी ध्यान हटा तो जान माल की घटना घट सकता है।