अवैध रूप से तालाब भराई की जांच करने पहुंची प्रशासनिक संयुक्त टीम
आसनसोल । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े निर्देशों के बाद पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल और पश्चिम बर्दवान जिल में भी अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। खासकर तालाब भरने को लेकर प्रशासन की तरफ से कड़ी निगरानी बरती जा रही है। गुरुवार बीएलआरओ पुलिस और प्रशासन के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने फॉर्चून पार्क पलाश डीही इलाकों का दौरा किया और इस बात का जायजा लेने का प्रयास किया कि यहां पर किसी तालाब की भराई की गई है या नहीं इस बारे में हमने जब सब असिस्टेंट इंजीनियर प्रसेनजीत मंडल से बात की तो उन्होंने बताया कि तालाबों को अवैध रूप से भरने की शिकायत का जायजा लेने आज एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक का टीम ने फॉर्चून पार्क पलाशडीही का दौरा किया। इस संदर्भ में पांच प्लॉट नंबरों को चिन्हित किया गया। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद जो भी फैसला होगा। वह उच्च अधिकारी ही लेंगे।