श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का 137 वां जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा
कुल्टी । नियामतपुर स्थित शिव मंदिर मेला मैदान में बुधवार को सीतारामपुर सत्संग उपासना केन्द्र द्वारा आयोजित श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का 137 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल गाजे बाजे के साथ वंदे पुरोषोतम के जयकारे के साथ झुमते नाचते भक्तगण नगर भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल में आकर भजन कीर्तन में शामिल होकर गुरुदेव का जय गान किया। देवघर से पधारे वरिष्ठ सदस्य गुरुदेव के जन्म स्थान और उनके जीवन पर पर आधारित जानकारी के साथ भजन प्रस्तुत किया। विभिन्न क्षेत्रों से बस में भर भर कर श्रद्धालुओं का आगमन हुआ और हजारों की संख्या में भक्तगण खीचडी़ प्रसाद ग्रहण किया।