स्वर्गीय मोहिनी देवी शर्मा शारीरिक प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक
बर्नपुर । बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ स्थित मैदान में कल्पतरु सब पेयेछीर आसर की ओर से स्वर्गीय मोहिनी देवी शर्मा शारीरिक प्रशिक्षण शिविर में बुधवार राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक पहुंचे। इनके साथ एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरोचेयरमैन अनिमेष दास भी पहुंचे। संस्था की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कल्पतरु सब पेयेछीर आसर बीते 29 वर्ष से शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करते आ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर शारीरिक प्रशिक्षण के साथ छात्रों को योग व्यायाम भी कराया जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष से इस वर्ष और से कार्यक्रम होगा। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री संस्था को अभी तक 5 लाख रुपया सहयोग कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रशिक्षण के लिए कभी भी किसी भी चीज की प्रयोजन होने पर वे हमेशा उनके साथ है। मंत्री ने कहा कि महिलाओं को बहुत अच्छे से सेल्फ डिफेंस सिखाना होगा। ताकि महिलाओं पर कभी आक्रमण हो तो महिलाएं अपनी आत्मरक्षा खुद कर सके। उन्होंने कहा कि समापन के दिन आसनसोल में रहने पर जरूर आयेंगे। मौके पर संतोष महतो, शंकर शर्मा, बिरजू दास सहित अन्य उपस्थित थे। इस शिविर में बर्नपुर , आसनसोल के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र- छात्राएं हिस्सा ली है। शिविर में विद्यार्थियों को डांस, आत्मरक्षा सहित कई खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का समापन 29 दिसमर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा।