सामाजिक संस्था संस्कार के पांच वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में हास्य कवि सम्मेलन
आसनसोल । सामाजिक संस्था संस्कार के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आसनसोल रवींद्र भवन में रविवार की शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी समेत अन्य अतिथियों ने कवि सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि डा. सुरेन्द्र शर्मा, अरुण जेमिनी आदि को आयोजकों ने सम्मानित किया।