धेमोमेन स्कूल में सुलभ शौचालय का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित
बर्नपुर । इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर के सीएसआर के अंतर्गत और गैर सरकारी संस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन के सहयोग से धेमोमेन कोलियरी हिन्दी जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में नव निर्मित सुलभ शौचालय का उद्घाटन उमेन्द्र पाल सिंह, सीजीएम प्रभारी मानव संसाधन सेल आइएसपी के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर बिनोद कुमार, सीजीएम प्रभारी, नगर सेवाएँ एवं सीएसआर, जितेन्द्र कुमार सीजीएम मानव संसाधन, भाष्कर कुमार, जीएम (एल एंड ए, पी आर सी ओ सी), राकेश रौशन, एजीएम (नगर सेवाएं), दिनेश कुमार, सीनियर मैनेजर (सीएसआर) और स्कूल के संस्थापक टीम के सदस्य मनोहर भाई पटेल, शारदा बेन पटेल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय में हुए वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में उमेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रांगण में सुलभ शौचालय के निर्माण से विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों विशेषकर महिला शिक्षिकाओं और छात्राओं को काफी सहूलियत होगी और इससे उनके निजता, स्वास्थ्य एवं सम्मान की रक्षा की जा सकेगी। सीएसआर विभाग प्रमुख बिनोद कुमार ने समाज के उपेक्षित एवं आर्थिक रूप से गरीब बच्चों को समुचित शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रबंधन की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि शौचालय के निर्माण से बच्चों को विद्यालय में ड्रॉपआउट होने से रोका जायेगा। जितेन्द्र कुमार ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए भविष्य में भी स्कूल से जुड़े रहने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज के उपेक्षित बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाया जा सकता है। भाष्कर कुमार ने स्कूल की प्रगति और इसके विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि इस उपेक्षित एरिया में विद्यालय खोलना और चलाना बड़ी बात है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कैलाश राय, जनाब नसीम साहब, अशोक यादव, नजमा खातून, रूबी कुमारी, छात्र-छात्राएँ, अभिभावकगण सुलभ इंटरनेशनल के धनंजय घोष, ललितेश्वर झा आदि उपस्थित रहें। पूरे सत्र का संचालन शिव कुमार यादव ने किया।