रानीसती दादी महोत्सव के पूर्व संध्या पर मेहंदी रचाकर दादी का किया स्वागत, कई भजन प्रस्तुत
आसनसोल । राजस्थान के झुनझुनु स्थित श्री रानीसती जी मंदिर के तत्वावधान में आयोजित 40वां वसंत महोत्सव एवं श्री दादी परिवार के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम 11 और 12 तारीख को आसनसोल आयोजित किया गया है। वसंत महोत्सव के पूर्व संध्या शुक्रवार आसनसोल शर्मा हिम घर परिसर में मेहंदी और भजन का आयोजन किया गया।