कांग्रेस की ओर से विभिन्न अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग पर मेयर को सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से गुरुवार आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसके जरिए कांग्रेस की तरफ से विभिन्न मुद्दों की तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित किया गया और उन पर कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मौके पर यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी, आसनसोल साउथ विधानसभा कांग्रेस के अध्यक्ष शाह आलम, कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा, मो. शाकिर के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कुछ समय पहले भी कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण तालाबों को भरने पत्थर खदानों के अवैध कारोबार को लेकर मेयर को ज्ञापन दिया गया था। मेयर विधान उपाध्याय ने तब भी आश्वासन दिया था कि इन पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन देखा जा रहा है कि अभी तक उन पर नकेल नहीं कसी जा सकी है और अभी भी आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध गतिविधियां अवैध निर्माण धड़ले से जारी है।
इन सब अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मेयर से फिर से अनुरोध किया गया। वही आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जिस तरह से गंदगी का अंबार लगा रहता है उसको लेकर भी कांग्रेस की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई और क्लीन आसनसोल ग्रीन आसनसोल को सिर्फ एक कहने की बात न रखकर इस पर अमल करने के लिए मेयर विधान उपाध्याय से अनुरोध किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरह से वार्ड नंबर 44, 46, 47 नंबर में गंदगी का अंबार लगा रहता है लेकिन इन वार्डो में साफ सफाई नहीं की जाती। इस बारे में जब हमने मेयर विधान उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इनमें निर्माण, तालाब को भरने, ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर बात की गई। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम कहीं पर भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा। जहां से भी इसके शिकायत आती है। उसे पर तुरंत कार्रवाई की जाती है और निर्माण कार्य को रुकवा दिया जाता है। इसके अलावा तालाब भरने के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक की समस्या को लेकर मेयर ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी समस्या है और 26 जनवरी के बाद प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ताकि यह समस्याएं समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि वोल्वो सहित बड़ी बसों को शहर के अंदर के बजाय बाईपास के रास्ते चलने के बारे में सोचा जा रहा है और शहर के बाहर जो दो बड़े बस स्टैंड बनाए गए हैं। वहां से इन बसों का परिचालन करवाया जाएगा।