स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्त किए जाने की मांग पर आईएसपी के सेफ्टी ट्रेनिंग सेंटर में ताला लगाकर जोरदार प्रदर्शन
बर्नपुर । सेल इस्को स्टील प्लांट के आउटसोर्सिंग कार्य में स्थानीय बेरोजगार युवक, युवतियों को काम देने की मांग पर स्थानीय लोगों ने बर्नपुर रेलवे स्टेशन समीप से रैली निकाल आईसीपी के सेफ्टी ट्रेनिंग सेंटर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सेफ्टी ट्रेनिंग सेंटर में सेफ्टी कराने पहुंचे लोगों को बाहर निकालने के साथ ताला लगा दिया। इस दौरान सूचना पाकर पहुंचे आईएसपी के अधिकारी को प्रदर्शकारियों का रोष झेलना पड़ा। इसके पश्चात सेफ्टी ट्रेनिंग सेंटर परिसर में धरना देते हुए नारेबाजी की। वहीं प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पार्षद अशोक रुद्र ने उक्त अधिकारी से कहा कि कुछ माह पहले आईएसपी के ईडी स्तर के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि आईएसपी के प्रस्तावित विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण कार्य में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन यहां अब बाहर के लोगों को लाकर काम दिया जा रहा। वहीं जब तक आईएसपी प्रबंधन स्थानीय लोगों को आउटसोर्सिंग कार्य के रखने का आश्वासन नहीं देगा तक तक यहां सेफ्टी का काम बंद रहेगा। प्रदर्शनकारियों को उग्र होते देख उक्त अधिकारी वापस लौट गए। इस संबंध के जानकारी देते हुए पार्षद अशोक रुद्र ने बताया कि आउटसोर्सिंग के काम में आईएसपी प्रबंधन अपने वादे को पूरा करने के बाहर से लोगों को काम पर रख रहा है। आईएसपी में 35 हजार करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण तथा आधुनिकीकरण किया जाएगा। जिसमें लगभग 15 हजार लोगों को आउटसोर्सिंग में काम मिलेगा लेकिन अब प्रबंधन आईएसपी से सटे इलाके के बेरोजगारों को काम देने के बजाय दूसरे राज्य से लोगों को काम पर रख रहा है। यही नहीं यहां आउटसोर्सिंग में नियुक्त लोगों को उचित वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। आईएसपी प्रबंधन जब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस पहल नहीं करेगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा ताला लगाकर विरोध किए जाने के कारण आईएसपी के सेफ्टी ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को कार्य बाधित रहा। इस दौरान बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र, राकेश शर्मा, गुरमीत सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय महिला, पुरुष मौजूद थे।