आसनसोल । समस्त शिल्पांचल वासियों की ओर से एनएस रोड शिव मंदिर रोड आसनसोल गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 16 से 23 जनवरी तक किया गया है। भागवत कथा के पहले दिन श्री हरिहर आश्रम श्रीधाम वृंदावन से पधारे श्री यशोदा नंदन जी महाराज ने भागवत कथा की महत्व के बारे में बताए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से भगवान के प्रति भक्ति और आस्था बढ़ती है। भागवत कथा सुनने से मन की शुद्धि होती है। भागवत कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं. भागवत कथा सुनने से आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में सफलता मिलती है।भागवत कथा सुनने से भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है.भागवत कथा सुनने से शांति मिलती है.भागवत कथा सुनने से परम आनंद मिलता है.भागवत कथा सुनने से भक्ति और शक्ति की प्राप्ति होती है.भागवत कथा सुनने से शुद्धिकरण होता है. मौके पर अरुण शर्मा, पूरन गुप्ता, चंदन अग्रवाल (सीए), मुकेश अग्रवाल ने नारियल फोड़ कर प्रथम दिन के भागवत कथा का शुभारंभ कराया। वहीं अतिथियों को गुरुजी यशोदा नंदन जी महाराज ने उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किए। कथा समाप्ति पर यजमान सहित सभी ने मिलकर आरती किया। मौके पर यजमान शंकर शर्मा, सुमन शर्मा, नरेश अग्रवाल, आनंद पारीक, सुष्मिता पारीक, आनंद अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सुजीत गुप्ता, सिंपल गुप्ता, प्रभात गुप्ता, कमल शर्मा, अनिता शर्मा के साथ श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, भक्त सरोवर मंडल, जय मातदी जागरण समिति, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा संघ, आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति, आसनसोल गौशाला आदि के सभी सदस्य उपस्थित थे।