सेफ ड्राइव सेव लाइफ और पश्चिम बंगाल सरकार के यात्री साथी ऐप को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड की ओर से शुक्रवार नुनी मोड़ इलाके में सेफ ड्राइव सेव लाइफ और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लांच किए गए यात्री साथी ऐप को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर नूनी ग्राम पंचायत प्रधान माधव तिवारी और इस क्षेत्र के तमाम स्थानीय निवासी उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आसनसोल उत्तर ट्रैफिक प्रभारी मोहम्मद अशरफुल इस्लाम ने कहा कि नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड की ओर से यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताकि इस क्षेत्र के लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि हेलमेट न पहनने की वजह से या चार चक्का वाहन में सीट बेल्ट न लगाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को और ज्यादा चोट लगती है। उन्होंने दो चक्का वाहन चालकों और पीछे बैठने वाले व्यक्तियों को हेलमेट लगाने और चार चक्का वाहनों में सफर करने वालों को सीट बेल्ट लगाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक के अन्य नियमों को मानकर यातायात करने को लेकर लोगों से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अपने वाहन के कागजात को बिल्कुल अप टू डेट रखने की आवश्यकता है और किसी भी हालत में नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए। वहीं नुनी ग्राम पंचायत प्रधान माधव तिवारी ने मोहम्मद अशरफुल इस्लाम के नेतृत्व में आसनसोल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि जिस तरह से पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। वह काबिले तारीफ है। मोहम्मद अशरफुल इस्लाम ने यात्री साथी ऐप को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इसे लॉन्च किया गया है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति रेलवे स्टेशन हो या एयरपोर्ट या कहीं और से भी इस ऐप का इस्तेमाल करके टैक्सी, ऑटो या दो पहिया वाहन की बुकिंग कर सकता है। इस ऐप में पंजीकृत सभी वाहनों की जानकारी प्रशासन के पास रहती है इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत ही सुरक्षित है। इस मौके पर आसनसोल उत्तर ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्होंने यहां के लोगों से ट्रैफिक व्यवस्था को किस तरह से और बेहतर किया जाए या यहां के लोगों की क्या जरूरत है। उसको सुना और आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र में यातायात को और सुरक्षित करने के लिए हर तरह का इंतजाम किया जाएगा। जब हमने कुछ स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि जिस तरह से नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड की तरफ से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट यातायात का सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।