रानीगंज में एक महिला की फंदे से लटकी शव मिलने से सनसनी
रानीगंज । फेसबुक मैसेंजर पर एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीर फैलाने के कारण आरोप है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतका के मायके वालों ने शुरू में कहा था कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि तस्वीर वायरल हुई थी, बाद में उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गई है। गुरुवार सुबह यह घटना रानीगंज बल्लवपुर फांड़ी के बेलूनिया गांव में हुई। 18 वर्षीय महिला आशा गोप गुरुवार सुबह बंद घर में फंदे से लटकी मिली।
जब स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उनको स्थानीय बलूनिया स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय क्षेत्र के निवासियों और मृतक के रिश्तेदारों ने दावा किया कि फेसबुक मैसेंजर पर एक फर्जी अकाउंट के माध्यम से महिला की आपत्तिजनक तस्वीर फैलाकर अकाउंट को बंद कर दिया गया था। स्थानीय लोगों का दावा है कि इसे कई फेसबुक यूजर्स के अकाउंट में भेजा गया था। हालांकि घटना के बाद महिला के पिता के
परिजन मौके पर पहुंचे और दावा किया कि घटना आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित थी। बल्लवपुर के बेलुनिया इलाके में गुरुवार सुबह होने वाली इस घटना से दिन भर तनाव पसरा रहा। देर रात तक मृतका के परिजनों व पिता के परिजनों ने बल्लभपुर फांड़ी में घटना के मुख्य आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उचित सजा देने की मांग की। गुरुवार शाम तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।