बांग्लादेश की घटनाओं के खिलाफ भारतीय जनता ओबीसी मोर्चा की ओर से निकाली गई मोमबत्ती जुलूस
आसनसोल । आसनसोल में भारतीय जनता ओबीसी मोर्चा की तरफ से बांगलादेश की घटनाओं के खिलाफ मोमबत्ती जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। मोमबत्ती जुलूस भाजपा कार्यालय से शुरू होकर जीटी रोड होकर निगम मोड़ से वापस भाजपा कार्यालय के पास समापन हुआ। भारतीय जनता ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कमेटी सदस्य और कद्दावर नेता शंकर चौधरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सीएए और एनआरसी जैसे कानूनो का गठन किया था। इसके तहत भारत के
पड़ोसी देशों में प्रताड़ित हिंदुओं को भारतीय नागरिकता देने की बात कही गयी थी। अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। पाकिस्तान में तो हिंदुओं पर अत्याचार तो जैसे रोजमर्रा की बात हो चुकी है। अब बांग्लादेश की घटनाओं ने दिखा दिया कि एनआरसी और सीएए जैसे नियमों की कितनी अहमियत है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। लोगों के घर तोड़े जा रहें हैं। दुर्गापूजा के समय मंडपों में तोड़फोड़ की गई। उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश
की सरकार ने इन आपराधिक कृत्यों पर नकेल नहीं कसी तो इसके दूरगामी परिणाम होंगे। वहीं उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान में बारिश होती है तो ममता बंगाल में छाता खोलतीं हैं लेकिन आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर खामोश हैं। शंकर चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता सरकार के इस आचरण को देख रही है और सही समय आने पर टीएमसी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्योंकि बंगाल का हिंदु जाग चुका है। इस मौके पर भृगु ठाकुर, पवन सिंह, आशा शर्मा, राम अधिकारी, सुदीप चौधरी, सुजीत ठाकुर, जय किशन ठाकुर, सरिता सिंह, अशोक ठाकुर, भोलू श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे।