राज्य के 4 जिलाशासकों को चुनाव आयोग ने किया सम्मानित
आसनसोल । पश्चिम बंगाल के चार जिलाशासकों को लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बेहतरीन कार्यों के लिए राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने सम्मानित किया है। पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, दक्षिण 24 परगना और जलपाईगुड़ी जिलों के तत्कालीन जिलाधिकारियों को यह पुरस्कार मिला। इन अधिकारियों को शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।