आसनसोल के चौतरफा विकास के लिए मास्टर प्लान की जरूरत – सचिन राय
आसनसोल । आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित एक निजी होटल में फॉस्बेक्की की तरफ एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस मौके पर संस्था के सचिव सचिन राय ने कुछ महत्वपूर्ण बातों की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आसनसोल शहर में अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। उसपर रोक लगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बर्नपुर एयरपोर्ट को चालू करने की मांग की। उन्होंने शहर में जलजमाव को खत्म करने की मांग की। इसके लिए उन्होंने गारुई और नुनिया नदी की साफ-सफाई के लिए मास्टर प्लान की मांग की। साथ ही उन्होंने सड़क को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की भी मांग की।
इसके लिए उन्होंने शहर में एक फ्लाई ओवर की मांग की साथ ही उन्होंने शहर को फुटपाथ मुक्त करने की भी मांग उठाई। वहीं फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आर पी खेतान ने कहा कि व्यापारियों के स्वार्थ पर आघात हो रहा है । उदाहरण स्वरुप उन्होंने अवैध अतिक्रमण का हवाला दिया । उन्होंने कहा कि व्यापारी 49 तरीके का टैक्स देतें हैं लेकिन कोई अतिक्रमण कर लेता है। उन्होंने कहा कि अब व्यापारी यह बर्दाश्त नही करेंगे। जरुरत पड़ी तो व्यापारी आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक और जावेद खान ने आसनसोल में बारिश से हुई तबाही का जायजा लिया था और मुआवजे की घोषणा की थी लेकिन अभी तक किसी व्यापारी को कोई मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने साफ कहा कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया व्यापारियों को मुआवजा नहीं मिला तो वह बड़े
पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि फॉस्बेक्की सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि दिवंगत राम विलास पासवान ने 16 साल पहले कालाझरिया में एक ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने मलय घटक के इस घोषणा का स्वागत किया कि बर्नपुर से बागडोगरा तक तीन महीने में फ्लाईट शुरु हो जाएगी। आरपी खेतान ने भी गारुई और नुनिया नदी की सफाई के लिए मास्टर प्लान की मांग की। इनका कहना था कि पिछले महीने की बारिश के कारण पूरे आसनसोल में भारी तबाही हुई थी। उन्होंने आसनसोल शिल्पांचल के साथ साथ आसनसोल नगर निगम के लिए भी एक मास्टर प्लान की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने 11 दिसंबर से 19 दिसंबर तक एक ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा उसकी जानकारी दी।
आशा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी । इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण दारुका ने कहा कि फॉस्बेक्की हाकर्स को हटाने की बात नहीं कहता लेकिन उनको लेकर जो नियम हैं उनको मानने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हाकर्स पक्की दुकान नहीं लगा सकते है। इसके साथ ही उन्होंने नदियों के साथ साथ शिल्पांचल के तालाबों की भी नियमित सफाई की मांग की। इस मौके पर पवन गुटगुटिया, विनोद गुप्ता, स्वपन चौधरी, संजय तिवारी, मनीज साहा, मनदीप सिंह लाली,
सतपाल सिंह, कीर, सौमेन चटर्जी, निखलेश उपाध्याय, सुभाष अग्रवाल, रामाकांत सिंह, मनोज भास्कर, रोहित खेतान सहित विभिन्न चेम्बर के प्रतिनिधि मौजूद थे।