धेनुआ और कालाझरिया गांव के लोगों ने इस्को को सौंपा ज्ञापन
बर्नपुर । इस्पात नगरी बर्नपुर के धेनुआ और कालाझरिया गांव के लोगों ने शुक्रवार को हीरापुर थाना कृषक सभा की बैनर तले ईस्को के सीजीएम(टाउन सर्विस) को एक ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए उन्होंने अपनी समस्या की तरफ इस्को का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। इनका कहना है कि इस्को के एयरपोर्ट के कारण इनके नीचले इलाकों में जलजमाव हो जाता है। इनकी मांग है कि बारिश में जलजमाव से बचने के लिए एक पाईप बिछाने की जरुरत है। साथ ही निकासी की
व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की मांग की। सीजीएम ने उनकी बातों को गौर से सुना और जल्द से जल्द एक बैठक कर इनके समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों का कहना है कि इस क्षेत्र में तकरीबन सौ से ज्यादा घर हैं जिनमें से अधिकतर गरीब तबके के लोगों के हैं। इनका कहना है कि पिछले 29 सितंबर की बारिश में कई लोगों को अपना घर छोड़कर माकपा पार्टी कार्यालय में शरण लेना पड़ा था। इनके घरों से पानी निकलने में 10 से 12 दिन का समय लग गया था। उन्होंने कहा कि अगर इस्को प्रबंधन इनके सुझावों को अमलीजामा पहनाएं तो इनको हर साल की इस परेशानी से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी। इस मौके पर धर्मदास माझी, सुबल चंद्र खा, सुबीर बाउरी, सुनील चत्तराज, किरिकी पॉल, संतोष मंडल सहित अन्य मौजूद थे।