Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल के विकास के लिए जितेन्द्र तिवारी ने फिर उठाया मास्टर प्लान का मुद्दा

आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी पिछले कुछ समय से आसनसोल के विकास के लिए एक मास्टर प्लान की मांग करते आ रहें हैं। हाल ही में उन्होंने इस संदर्भ में एक संवाददाता सम्मेलन भी किया था । आज उन्होंने शहरी विकास मंत्रालय के मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा। इस पत्र के जरिए उन्होंने आसनसोल के लिए एक मास्टर प्लान की मांग की। इनका कहना था कि क्षेत्रफल के लिहाज से आसनसोल बंगाल का सबसे बड़ा निगम है। वहीं आसनसोल से काफी बड़ी मात्रा में राजस्व भी मिलता है लेकिन आसनसोल के लोगों को

विकास से महरुम रखा जाता है। उन्होंने कहा कि आसनसोल के सर्वागीण विकास के लिए कभी कोई परियोजना बनी ही नहीं है। आसनसोल की बढ़ती आबादी के साथ साथ शहर की समस्याओं में भी इजाफा हुआ है। जितेन्द्र तिवारी ने अपने पत्र के जरिए दावा किया कि अगर आसनसोल के विकास के लिए कोई मास्टर प्लान बने तो आसनसोल पूरे देश में एक अगर्णी शहर के रुप में उभरकर सामने आएगी। उन्होंने प्रशासन से शिक्षा, स्वास्थ्य, निकासी, परिवहन, खेलकुद जैसे विषयों

पर विशेष रुप से ध्यान देने की अपील की। इसी वजह से उन्होंने अपने पत्र के जरिए सुझाव दिया कि आसनसोल नगर निगम शहरी विकास मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, युवा विकास मंत्रालय, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सहित सभी विभागों को एकजुट होकर आसनसोल के विकास को गति प्रदान करने की जरुरत है। उन्होंने दावा किया कि इसके लिए एक मास्टर प्लान के अलावा और कोई चारा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *