विश्व पोलियो दिवस आसनसोल में रोटरी क्लब की तरफ से निकाला गया जागरूकता कार रैली
आसनसोल । विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रविवार कोआसनसोल में एक जागरूकता अभियान चलाया गया। रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल, रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर, रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी, रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल रायल बेंगल और रोटरेक्ट क्लब ऑफ आसनसोल की तरफ संयुक्त रूप से एक कार रैली का आयोजन किया गया। विदित हो कि रोटरी इंटरनेशनल भारत सहित समुचे विश्व से पोलियो उन्मुलन के लिए लंबे समय से प्रयासरत है।
यह रोटरी इंटरनेशनल की इसी कोशिश का नतीजा है कि समुचे विश्व से लगभग पुरी तरह से पोलियो का खात्मा कर दिया है। कार रैली के जरिए लोगों को यह संदेश दिया गया कि पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों को नियमित रूप से वैक्सीन दिलवाएं ताकि पोलियो का वाइरस वापस न आए। रैली के दौरान 36 रोटेरियन ने 29 कारों में शिरकत की।
रैली की शुरुआत आसनसोल क्लब से हुई। बर्नपुर, एचएलजी अस्पताल, जुबिली पेट्रोल पंप, आसनसोल एनर्जी उषाग्राम, टीव्हीएस के शोरुम से होकर वापस आसनसोल क्लब पर जाकर खत्म हुई।