दुर्गापुर में दिखा स्पाईडर मैन, बस कर्मियों को किया परेशान
दुर्गापुर । इनदिनों सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए इंसान कुछ भी करने को तैयार है । इसके लिए वह किसी भी हदतक जाने को राजी है । हमने देखा है कि किस तरह से लोग चलती ट्रेनों के सामने सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान तक गंवा देतें हैं । हाल ही में एक युवक चलती हुई ट्रेन के दरवाजे से लटकते हुए वीडीओ बना रहा था कि वह रेल की पटरियों पर गिर गया और उसकी मौत हो गयी । कहने का मतलब यह कि आजकल वर्चुअल दुनिया में प्रशंसा पाने के लिए लोग असली दुनिया में अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालते हैं । रविवार दुर्गापुर के सिटि सेंटर बस स्टैंड में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा । यहां पर अचानका एक शख्स स्पाईडर मैन के भेष में उछल कुद करने लगा । बस यात्री और बस स्टैंड पर खड़े अन्य व्यक्ति हैरान रह गए ।
स्पाईडर मैन के भेष में बसों पर धमाचौकड़ी करते इस शख्स को देखने के लिए बस यात्रियों के साथ साथ अन्य लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । राहगीरों के लिए भले यह कौतूहल का विषय हो लेकिन बस कर्मियों के लिए यह व्यक्ति किसी आफत से कम नहीं था । इस शख्स की उछलकूद को रोकने के लिए बस कर्मी इस सिरफिरे शख्स को बस की छत से उतारने के लिए इसका पीछा करने लगे । लेकिन अचानक यह शख्स वहां से गायब हो गया । लेकिन तभी देखा गया कि जिस शख्स ने बस कर्मियों की नाक में दम कर दिया था उसके साथ कुछ लोग सेल्फी लेने लेगे । स्पाईडर मैन के करतबों को देखकर बस यात्रियों के साथ साथ
राहगीर भी उसके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े । इस बहरुपिए ने कुछ लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई भी लेकिन आखिरकार वह अपने नाम पते को एक रहस्य बनाकर मौके से गायब हो गया । और इसके कुछ ही देर बाद इस स्पाईडर मैन का वीडीओ पुरे दुर्गापुर में खुब वाइरल हो गया । लोगों का कहना था आज उन्होंने दुर्गापुर सिटि सेंटर बस स्टैंड में जो नजारा देखा वह अक्सर फिल्मों में देखा जाता है । लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि क्या सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के
लिए इस तरह के खतरनाक करतब करना सही है? और उससे भी बड़ा सवाल यह है कि क्या लोगों को ऐसे सिरफिरों के करतबों को सोशल मीडिया पर शेयर करके वाइरल करना चाहिए? अगर लोग इस तरह की सस्ती लोकप्रियता पाने वालों को मशहूर न करें तो यह हरकतें अपने आप बंद हो जाएंगे । क्योंकि जितना इनको बढ़ावा दिया जाएगा बच्चे उतना ज्यादा उनसे प्रभावित होंगे और बच्चों की जान पर खतरा मंडराता रहेगा ।