इंटक नेता हरजीत सिंह ने इस्को श्रमिकों के लिए की खुशखबरी की घोषणा की
बर्नपुर । आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन ( इंटक) के कार्यकारिणी की बैठक रविवार को बर्नपुर में हुई । बैठक के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए यूनियन महासचिव हरजीत सिंह ने कहा कि यह अब तक का बेस्ट समझौता है। उन्होंने कहा कि इस्को के कर्मचारियों को 26.5 प्रतिशत पर्क्स दिया जाएगा। उन्होंने इस मुद्दे को तीन तीन सालों पर रिविव्यु करने की बात को करार नामे में डालना चाहते थे। लेकिन श्रमिक संगठनों ने इसे नकार दिया। उन्होंने कहा कि यह बकाया राशि 2020 के अप्रैल के महीने से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 19 महीने का बकाया तुरंत मिल जाएगा जबकि उनकी कोशिश रहेगी कि काली पूजा
से पहले बाकी रकम भी मिल जाए। उन्होंने बताया कि नवंबर महीने का बकाया रकम दिसंबर के वेतन में दे दिया जाएगा। इस करार से हर एक कर्मचारी को महीने में 28 हजार तक का फायदा मिलेगा। हरजीत सिंह ने कहा कि इस्को में काम करने वाले ठेका श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए भी प्रयास करेगी क्योंकि ठेका श्रमिक स्थायी कर्मियों के साथ
कंधे से कंधा मिलाकर कंपनी में काम करते हैं। हरजीत सिंह ने कहा कि अधिकारियों के लिए भी 35 फीसदी पर्क्स और 15 फीसदी एमजीबी की व्यवस्था की गई है। पत्रकार सम्मेलन में विजय सिंह, श्रीकांत साह, अजय राय, महेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।