जिला में गारमेंट्स क्लस्टर बनाने को लेकर पश्चिम बर्दवान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज ने सौंपा जिला शासक को ज्ञापन
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला में आर्थिक विकास को लेकर मंगलवार को पश्चिम बर्दवान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडुस्ट्रीज की ओर से पश्चिम बर्दवान जिला शासक को आश्वासन दिया की दिवाली के बाद एक गारमेंट्स क्लस्टर का प्रस्ताव देंगे। कुछ व्यवसाइयों की तरफ से सरकार से उनके उत्पादों को खरीदने के लिए गैरंटी की बात कही गई। हालांकि इस पर जिला शासक ने कहा की ऐसा कोई प्रावधान नहीं है । इस संदर्भ में जगदीश बागडी ने कहा की पश्चिम बर्दवान जिला में कम से कम 5 लाख छात्रों को साल में 19 लाख युनिफार्म की जरुरत होती है। आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने भी
बताया कि छात्रों को 5 लाख स्कूल बैग की भी जरुरत होती है। इनका प्रस्ताव था कि इन सब कारीगरों को अगर कुछ और सुविधा दी जाय और सब को एक जगह व्यवस्तिथ किया जाय तो एक अच्छा खासा क्लस्टर तैयार किया जा सकता है। जिला शासक ने डीआईसी को निर्देश दिया की सरकार के तरफ से जो जो सुविधा दी जाएगी। उनकी एक सूची तैयार कर के सभी संगठन से साझा की जाय ताकि दिवाली के बाद एक ठोस प्रस्ताव पर विचार किया जा सके।