पश्चिम बर्दवान जिला शासक को आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने बाढ़ से प्रभावित व्यवसाइयों का लिस्ट सौंपा
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने मंगलवार को पश्चिम बर्दवान जिला शासक को एक पत्र लिखकर आसनसोल के व्यापारी वर्ग की समस्याओं के प्रति उनका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि बीते 29 सितंबर को गुलाब चक्रवात की वजह से जो भीषण बारिश हुई थी। उसके कारण आसनसोल के बाजार क्षेत्र के व्यवसाईयों को बहुत नुकसान हुआ था। दुर्गापूजा के मद्देनजर सभी व्यवसाईयों ने अपनी दुकानों में सामानों का काफी ज्यादा स्टॉक किया था। लेकिन बारिश ने इन व्यापाईयों के आर्थिक कमर तोड़ दी है। इन लोगों के दुखः दर्द को बांटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के
आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान और कानुन और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी के साथ चेंबर के सदस्यों के साथ बाजार क्षेत्र के हालात का जायजा लिया था। बाजार की हालत से मर्माहत होकर मंत्रियों ने भरी बाजार में आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स को बाढ़ की वजह से क्षति हुई दुकानदारों की एक सुची बनाकर सरकार को सौंपने का निर्देश दिया था। शंभूनाथ झा ने कहा कि मंत्रियों के निर्देशानुसार जिला शासक को ये सुची सौंपी जा रही हैं। उन्होंने जिला शासक से अनुरोध किया कि इस पर उचित कार्यवाई की जाए।