आसनसोल रेल मंडल की ओर से मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
आसनसोल । इनदिनों आसनसोल मंडल द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । विदित हो कि केंद्रीय सतर्कता आयोग 26 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक हर साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है। इसका मकसद नागरिकों की भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार मुक्त माहौल को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को मजबुत करता। इसी क्रम में गुरुवार को आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में नामित अधिकारियों के साथ ‘विशेष कर्मचारी परिवाद शिविर खोला गया है। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने उक्त परिवाद शिविर का दौरा किया और वहां प्रयुक्त परिवाद रजिस्टर तथा स्पॉट पर ही समाधान किए गए कुछ मामलों की जांच की और अन्य परिवादों के लिए आवश्यक निदेश भी दिये। मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल की ओर से समाधान पाकर कर्मचारीगण काफी संतुष्ट दिखे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल एम के मीणा तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आसनसोल ई एस सिमिक सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे।