ब्रिटिश काल से संचालित हो रहे बूचड़खाने को आसनसोल रेलवे प्रशासन ने किया ध्वस्त
आसनसोल । ब्रिटिश काल में आसनसोल में कई इमारतों का निर्माण किया गया था जो अब किभी काम की नहीं हैं । यह सभी भवन जिन जमीनों पर खड़ी हैं उनको नए तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर रेलवे प्रशासन की तरफ से परियोजनाएं बनाई जा रहीं हैं। आसनसोल में डीआरएम कार्यालय के विपरीत स्थित बूचड़खाना एक ऐसा ही भवन है जिसे ब्रिटिश काल में बनाया गया था। लेकिन अब इसका कोई काम नहीं रहा। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा इस बूचड़खाने को ध्वस्त कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन के निर्देश पर आरपीएफ द्वारा शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद यह कार्रवाई की गई। कड़ी सुरक्षा के बीच बूचड़खाने को ध्वस्त कर दिया गया। जब शनिवार सुबह यहां लोग इधर से गुजरे तो देखा कि कि बूचड़खाने का नामो-निशान नहीं है। एहतियात के लिए रेलवे प्रशासन ने उस ओर जाने वाले मार्ग को भी टीन का शेड लगाकर सील कर दिया है। बताया जाता है कि आरएलडीए द्वारा यह जमीन लीज पर आवंटित कर दी गई है। यही वजह है कि इसे खाली कराया गया है। ताकि इसे जिसने इसे लीज पर लिया है उसके सुपुर्द किया जा सके। विदित हो कि यह बूचड़खाना ब्रिटिश काल से यहां चलता था । हालांकि पिछले कुछ दिनों से इस बूचड़खाने को लेकर शिकायतें भी मिल रहीं थी। लोगों द्वारा इसे बंद करने की मांग जोर पकड़ रही थी।