आसनसोल चेंबर करेगा सात से 17 जनवरी तक विशाल ट्रेड फेयर का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल चेंबर आफ कामर्स की ओर से आगामी 7 से 17 जनवरी तक पोलो मैदान में ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर एक पुस्तक का विमोचन किया गया। शनिवार को आसनसोल चेम्बर भवन में पुस्तक का विमोचन आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने किया। इस मौके पर चेम्बर सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि सात से 17 जनवरी तक आसनसोल के पोलो मैदान में एक विशाल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा । इसका आयोजन आसनसोल चेंबर आफ कामर्स और सीसीजी ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस ट्रेड फेयर में 16 प्रदेश और सात विदेशी मुल्क भी हिस्सा लेंगे । इस ट्रेड फेयर में कुल 150 स्टाल लगाए जाएंगे जिनमें देश विदेश के उद्योगपति अपने अपने उत्पादों की
जानकारियों का आदान प्रदान करेंगे । दुसरी तरफ आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने चेंबर आफ कामर्स और सीसीजी ग्रुप को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से इस आयोजन के लिए पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने आसनसोल चेंबर को पहले पुलिस से अनुमति लेने की सलाह दी। इनका कहना था कि चुंकि कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं इसी वजह से जिला शासक से पहले पुलिस की
अनुमति लेना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स और सीसीजी ग्रुप की पिछले कई सालों से सफलतापूर्वक ट्रेड फेयर के आयोजन के लिए तारीफ भी की। इस मौके पर चेंबर की तरफ से एक किताब का विमोचन किया गया। इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर नाम की इस किताब में आने वाले ट्रेड फेयर को लेकर तमाम जानकारियां दी गई हैं।