सालानपुर के आछड़ा में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय का हुआ उद्घाटन
सालानपुर । तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने सलानपुर ब्लाक के आछड़ा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया। कांग्रेस के पुराने कार्यालय को शुक्रवार सुबह तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में तब्दील कर दिया गया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस का झंडा फहराया गया और दिवंगत माणिक उपाध्याय और युवा नेता पप्पू उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम मे शिरकत कर रहे तृणमूल नेताओं का धमसा मादल बजाकर और आदिवासी नृत्य के साथ पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। सालनपुर ब्लाक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा,
‘यह कार्यालय कांग्रेस का पुराना कार्यालय था। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कड़ा संघर्ष किया और माकपा शासन के दौरान इस कार्यालय का गठन किया था। आछड़ा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कमी होने के कारण कार्यालय लंबे समय से बंद था। कांग्रेस कार्यालय को आज क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस कार्यालय मेंतब्दील कर दिया गया। उद्घाटन समारोह में सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अरमान और
सालानपुर ब्लाक तृणमूल के महासचिव भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति के सह अध्यक्ष विद्युत मिश्रा भी मौजूद थे। पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के अलावा आछड़ा ग्राम पंचायत प्रमुख कल्पना तांती, उप प्रमुख हरेराम तिवारी, कोयला खदान श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव, सामडी प्रमुख जनार्दन मंडल और रूपनारायणपुर पंचायत प्रमुख रानू राय, युवा नेता संजय सुकुल सहित तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और अन्य पंचायत प्रमुख और उप प्रमुख उपस्थित थे।