महावीर स्थान मंदिर के भक्तों की ओर से 250 छठव्रतियों के बीच बांटी गई साड़ी व पूजन सामग्री
आसनसोल । छठ पूजा के उपलक्ष्य पर महावीर स्थान मंदिर के भक्तों की ओर से मंदिर के सामने छठव्रतियों के बीच नि:शुल्क साड़ी व छठ पूजन सामग्री वितरण की गई। वितरण के दौरान छठव्रतियों में साड़ी के साथ सूप, डाभ, फल व पूजन सामग्री भी दिए गए। इस संदर्भ में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि मंदिर के भक्तों की ओर से यह पहला प्रयास था। उन्होंने कहा कि सोमवार को पहले दिन 100 एवं दूसरे दिन 150 छठव्रतियों को साड़ी, सूप व पूजन सामग्री आदि वितरित की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना काल और हाल की बाढ़ के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ था। उस वजह से यह कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर अरुण शर्मा के अलावा विवेक बर्णवाल, भुणेश्वर भगत, ओमप्रकाश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, आनन्द पारीख, सुदीप अग्रवाल, मणीष भगत, अभिषेक वर्मन, पप्पू सिंह, विशाल मिश्रा, अजित मिश्रा आदि उपस्थित थे।