आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से उत्कर्ष बंगला पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। आश्रम मोड़ के एक निजी होटल में डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला के एडीएम स्किल इंद्रदेव भट्टाचार्य, डिस्ट्रिक्ट नोडल अधिकारी देवब्रत सरकार, पश्चिम बर्दवान जिला स्किल विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश अधिकारी, सुमंत श्याम खास तौर पर उपस्थित थे। वहीं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, कार्यक्रम के चेयरमैन सचिन राय, को-चेयरमेन उज्ज्वल राय, महासचिव विनोद गुप्ता सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे। मौके सचिन राय ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आसनसोल में उद्योग को बढ़ाने का एक अच्छा समय है। इस्को का आधुनिकीकरण हो रहा है। इसके अलावा आसनसोल में और भी कई संभावनाएं हैं जिनका लाभ लोगों को लेने की जरूरत है। वहीं गौरी शंकर अग्रवाल ने भी कहा आसनसोल में उद्योग को बढ़ाने की अपार संभावना है । यहां के उद्योगपतियों को इन संभावनाओं का लाभ उठाने की जरूरत है। दूसरी तरफ विनोद गुप्ता ने भी इस तरह के आयोजनों की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2016 में उत्कर्ष बंगला की शुरुआत की थी। इससे हर साल लाखों उद्योगपतियों को लाभ मिलता है। खासकर छोटे और मझौले उद्योगपतियों को काफी लाभ मिलता है।