बॉक्सिंग हमारे देश का एक बहुत लोकप्रिय खेल है जिसे और बढ़ावा देने की जरुरत – मंत्री मलय घटक
बर्नपुर । पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट एमैचर बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर बर्नपुर बॉक्सिंग स्टेडियम में राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसे देखने बर्नपुर बॉक्सिंग स्टेडियम में काफी संख्या में दर्शक पंहुचे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने विजेता प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कार सौंपे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि पिछले दो सालों में कोरोना के
कारण खेल कूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन न के बराबर था। लेकिन यह अच्छी बात है कि फिर से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि बॉक्सिंग हमारे देश का एक बहुत लोकप्रिय खेल है जिसे और बढ़ावा देने की जरुरत है। मलय घटक ने कहा कि पिछले
कुछ समय से हमारे देश ने काफी अच्छे बॉक्सर दिए हैं जिन्होंने एशियन गेम्स ओलंपिक जैसे खेलों में भी ढेर सारे पदक अपने नाम कर देश का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर सेल आईएसपी की सीजीएम सुष्मिता राय, पश्चिम बर्द्धमान जिला एमैचर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सह अधिवक्ता शेखर चंद्र कुंडू, आयोजन कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह, एसोसिएशन सह प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सतनाम सिंह उर्फ राजू बॉक्सर, असीम सरकार आदि उपस्थित थे।