छठ व्रतियों की सेवा व पूजन सामग्री के वितरण से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है – अरुण शर्मा
आसनसोल । चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व मंगलवार को नहाय खाए से शुरू हो गया है। इसे लेकर शिल्पांचल का माहौल भक्तिमय हो गया है। छठ पर्व के दूसरे खरना के दिन जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर में महाबीर स्थान सेवा समिति की ओर से छठ व्रतियों के सहायतार्थ 251 छ्ठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल समेत अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर पूजन सामग्री पाकर छठ व्रतियों के चेहरे खिल उठे हैं, कार्यक्रम की अगुआई कर रहे समिति के सचिव अरुण शर्मा ने जानकारी देते बताया कि, सूर्योपासना का यह महापर्व मानव जीवन में सकारात्मक रूप से आंतरिक ऊर्जा का संचार करता है, ऐसे में आस्था के इस महापर्व छठ में छठ व्रतियों की सेवा व पूजन सामग्री के वितरण से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। मौके निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को छठ व्रतियों के इस महापर्व में हर संभव सहयोग करना उनका नैतिक कर्तव्य बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष अरुण शर्मा समाज के लोगों के सहयोग से यह महान कार्य को सफल करते हैं। मौके पर आसनसोल साउथ थाना के आईसी कौशिक कुंडू, समाजसेवी सह व्यवसायी शंकर शर्मा, गोविंद शर्मा, सुनील जालान, सियाराम अग्रवाल, वार्ड 44 तृणमूल वार्ड कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, आनंद पारीक, संदीप ड्रोलिया, अभिषेक केडिया, संजय ड्रोलिया, बासुदेव शर्मा, मुकेश पहचान, मनोज जालान, मनीष भगत, मुंशीलाल शर्मा, अक्षय शर्मा, रौनक जालान, प्रकाश अग्रवाल, जितेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।