शिक्षा विभाग जिन स्कूलों की तैयारी नहीं की गई है उसे लेकर डीएम-डीआई के साथ की बैठक – शिक्षा मंत्री
कोलकाता । सरकार के निर्देश के बाद मंगलवार से स्कूल खुलने जा रहा है। उससे पहले स्कूलों में अंतिम तैयारी चल रही है। कक्षाओं को सेनेटाइज किया जा रहा है। विद्यार्थियों को दूरी के नियमों का पालन करते हुए बैठाया जाएगा। बिना मास्क के स्कूल में प्रवेश पर रोक रहेगी। कूड़ा-करकट साफ कर स्कूल के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। सोमवार को राज्य शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा, ”शिक्षा विभाग उन स्कूलों के बारे में सोच रहा है, जिनमें अभी तक सुधार नहीं हुआ है। उसे लेकर जिला के डीएम और डीआई के साथ बैठक किया गया।। 16 नवंबर यानी मंगलवार से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल जाएंगे। इसके बाद बंगाल सरकार अन्य क्लास के स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की योजना बना रही है। इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा है कि सरकार राज्य में कोविड की स्थिति के आधार पर स्कूल के कामकाज को सामान्य करने की इच्छुक है।