ट्रेन में छूटी लेडिस बैग जीआरपी ने बरामद कर दंपति को लौटाया
आसनसोल । पूर्वा एक्सप्रेस में पटना से जसीडीह जाने के क्रम में एक महिला का लेडिस बैग छूट गया। महिला अपने पति के साथ देवघर एक शादी समारोह में जा रही थी। पति पंकज कुमार प्रभाकर ने कहा कि उनकी पति एक भिखारी को रुपया देने के क्रम में बैग को लेकर उतरने भूल गई। उसके बाद जसीडीह स्टेशन पर उतरकर बैग के लिए जो कुछ करना चाहिए किया। दानापुर जीआरपी को सूचना दी। हावड़ा जीआरपी को सूचित किया। जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि चिंता करने की बात नहीं है। बैग मिल जाएगा। उसके बाद आसनसोल जीआरपी से फोन आया कि आपका बैग ट्रेन में छूटा है। उन्होंने कहा हां मेरी पत्नी का लेडिस बैग छूट गई है। उसके बाद वीडियो कॉलिंग कर दिखाया गया। उन्होंने कहा कि बैग में पूरा सामान है। उसके बाद गुरुवार की रात आसनसोल जीआरपी में पति पत्नी आए। जीआरपी के अधिकारी ने उनका खोया हुआ लेडिस बैग उनको लौटाया। उन्होंने जीआरपी को इस नेक कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया। वे लोग आरा का निवासी है। देवघर एक शादी में जा रहे थे। वहीं पत्नी प्रिया प्रभाकर ने कहा कि जीआरपी के कारण उनका खोया हुआ बैग मिला। बैग में लाखों रुपया की सामान एवं नकद रुपया था। बैग से एक भी सामान चोरी नहीं हुआ है। बैग सही सलामत मिल गया। इसके लिए जीआरपी को धन्यवाद दिया।