दुर्गापुर में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर प्लाटिंग कर बिक्री की जा रही जमीन
1 min read
दुर्गापुर । रात के अंधेरे में चोरी हो रहे पेड़। विरोध करने पर धमकी दी जा रही है। इस बार गुस्साई भीड़ ने दुर्गापुर के अमराई के ऋषि अरविंदपल्ली इलाके में हंगामा किया।कथित तौर पर इलाके में करीब सौ एकड़ जमीन है। इस जमीन को बड़े पैमाने पर प्लॉट कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है। इसी तरह अंधेरा होने पर भू-माफिया महंगे पेड़ों को काटकर बेच रहे हैं। फिर उस जमीन में भी प्लॉट बेचे जा रहे हैं। भू-माफियाओं के इन हरकतों से क्षेत्र के लोग अब काफी बेचैन हैं। रविवार की रात ऋषि अरविंद नगर से सटे इलाके में फिर बदमाशों ने हमला कर दिया। हालांकि जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाश भाग खड़े हुए। लेकिन जब दुर्गापुर थाना की पुलिस स्थिति को शांत करने मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और अपना गुस्सा जाहिर किया। सोमवार को फिर इलाके में तनाव बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि इस अन्याय का विरोध करने की कोशिश करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्हें एकजुट होने और इस अन्याय के विरोध में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया गया।
दुर्गापुर थाना अंतर्गत अमराई के पास ऋषि अरविंद नगर में सोमवार सुबह तनाव का माहौल रहा।स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी प्रशासन को बताया गया था लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई। रात होते ही बदमाश पूरे इलाके में दहशत फैलाते है। पेड़ों को काटकर बेच रहे हैं, इसके विपरीत, वे खाली जमीन को बेचने की साजिश रच रहे हैं और उसे बड़े पैसे में बेच रहे हैं।यह जमीन दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री या डीएसपी की है।