सांई बाबा के 97वां जन्म दिवस शिल्पांचल में अद्भुत तरीका से मनाया जाएगा – विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद
आसनसोल । भारत महान संतों, महात्माओं, पीरों, फकीरों की पावन भूमि है। इन्हीं महान आत्माओं में से एक हैं भगवान श्री सत्य साई बाबा। सत्य, धर्म, शांति, प्रेम एवं अहिंसा के संदेशवाहक भगवान श्री सत्य साई बाबा का सम्पूर्ण जीवन मानवता की सेवा को समर्पित रहा। जहां उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों को अध्यात्म से जोड़ा। वहीं मानवता के कल्याण के लिए ऐसे अनेकों कार्य किए जो अपने आप में उदाहरण हैं। उक्त बातें मंगलवार को भनौड़ा स्थित श्रीश्री सत्य साईं बाबा के आश्रम में श्रीश्री सत्य साईं बाबा का 96वां जन्मदिवस के मौके पर शिल्पांचल के विशिष्ट सामजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने कही। भनौड़ा के सांई आश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में कृष्णा प्रसाद भी बाबा के दर्शन करने पंहुचे। भनौड़ा के सांई आश्रम पंहुचकर कृष्णा प्रसाद ने सांई बाबा के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत आश्रम के पदाधिकारियों ने कृष्णा प्रसाद को सम्मानित किया। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि उनको आज बाबा के 96वें जन्म दिवस का हिस्सा बनकर भारी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अगले साल जब बाबा का 97वां जन्म दिन मनाया जाएगा तो वह कार्यक्रम और भी भव्य एवं अद्भुत तरीका से मनाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए भनौड़ा के सांई आश्रम के पदाधिकारियों की अनुमति मांगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में कल्ला प्रभु छठ घाट पर उन्होंने एक महीने तक 21-22 घंटे सेवा दी थी। छठ घाट पर अद्भुत छटा देखने को मिला जो शिल्पांचल में इतिहास बना। वह चाहते हैं कि बाबा के 97वें जन्म दिन से पहले बाबा की भी वैसी ही सेवा करना चाहते है। ताकि शिल्पांचल में भनौड़ा साई आश्रम की पहचान और आगे बढ़े। बाबा का आशीर्वाद रहा तो देखने लायक जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आकर काफी सकून मिला। यहां आयोजित सभी कार्यक्रम अंतर आत्मा से अच्छा लगा। इस मौके पर सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।